
कुल्लू : कुल्लू जिला की गड़सा घाटी में बुजुर्ग महिला को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय शकुंतला देवी अकेली रहती थी और रविवार रात बुजुर्ग महिला को अज्ञात व्यक्तियों ने बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा है। पुलिस को सूचना मिली और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है। एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं जहां पर छानबीन की। इसके बाद पुलिस ने मंडी से एफएसएल की टीम को बुलाया है। एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि महिला को पीट-पीटकर हत्या कर दी है। जिससे महिला के सिर पर गहरी चोट के निशान है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।