
नेरचौक: नेरचौक मेडिकल कालेज के वार्डों से मरीजों व तीमारदारों का सामान चुराने के आरोप में दो महिलाओं को पकड़ा है। दोनों से चोरी के कपड़े, जूते व अन्य सामान बरामद हुआ है।
कालेज प्रबंधन ने दोनों महिलाओं को पुलिस को सौंप दिया है। आरोपित महिलाओं ने कई दिनों से लोगों के नाक में दम कर रखा था। विभिन्न वार्डों से मरीजों व तीमारदारों का सामान चोरी हो रहा था।
सामान उठाने के बाद सौंपती थी अपनी साथी को
आर्थो वार्ड से सामान चोरी होने पर एक महिला ने वहां तैनात सुरक्षाकर्मी से शिकायत की। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो पता चला कि एक महिला बार-बार आर्थो वार्ड में आ रही है। सुरक्षाकर्मी व तीमारदारों ने उसकी तलाश शुरू की और वह अस्पताल परिसर में मिल गई।
सख्ती से पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि वह वार्ड से सामान उठाने के बाद अपनी साथी को सौंप देती थी। सुरक्षाकर्मी ने महिला से कपड़े, जूते व अन्य सामान बरामद किया है।
इंटरनेट पर प्रसारित हो रहा वीडियो
पूछताछ के बाद महिला की साथी को भी सुरक्षाकर्मी ने ढूंढ लिया। सामान चोरी करने के आरोप में पकड़ी गई दोनों महिलाओं का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
सिक्योरिटी इंचार्ज बेसर राम ने बताया कि विभिन्न वार्ड से बार-बार शिकायतें आ रही थीं कि मरीजों व तीमारदारों का सामान गायब हो रहा है। आरोपित महिलाओं को ढूंढकर उनसे सामान बरामद किया। इसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।