
हिमाचल के चंबा जिले में पठानकोट-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रजेरा के समीप ग्रामीणों ने बीच सड़क पर अर्थी रखकर प्रदर्शन किया। दलंगना से गुड्डा सड़क की खस्ता हालत से गुस्साए ग्रामीणों ने एक घंटे तक सड़क पर डटे रहे और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि गुड्डा सड़क पर भूस्खलन हुआ था। इससे सड़क काफी संकरी हो गई है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि सड़क से मलबा हटाया होता तो शायद हादसे में व्यक्ति की मौत नहीं होती। ग्रामीणों ने प्रशासन के आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म किया।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।