
कोविड-19 के कारण प्रदेश में लगाए गए कर्फ्यू के दौरान शिमला शहर में लोगों के पानी के बिल जमा न होने की दिक्कत को देखते हुए शिमला जल प्रबंधन ने अपनी वैबसाइट पर उपभोक्ताओं को बिल जमा करने की ऑप्शन दी है। लोग शिमला जल प्रबंधन की वैबसाइट में जाकर क्रैडिट और डैबिट कार्ड से अपना बिल घर बैठे जमा करवा सकते हैं।
शिमला जल प्रबंधन निगम के आईटी मैनेजर अभिनव पठानिया ने बताया कि शिमला शहर के लोगों को पानी के बिल जमा करवाने को लेकर शिकायतें आ रही थीं, जिसे देखते हुए शिमला जल प्रबंधन ने यह रास्ता निकाला है। इसके अलावा वैबसाइट पर लोगों को उनके क्षेत्र में पानी कब आएगा और कितनी देर तक आएगा, इसकी भी जानकारी मिल जाएगी, साथ ही लोग अपने पानी के बिलों का बहीखाता भी देख सकते हैं।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।