
हिमाचल प्रदेश में एक सख्स का दावा है कि वह वर्षों से कॉफी के पौधे लोगों को मुफ्त में बांट रहा है। इतना ही नहीं इस सख्स द्वारा कही बातों को कुछ अखवारों नें बिना तथ्यों के ही अपनी अखवारों पर चिपका दिया. इस सख्स का कहना है कि यह हर वर्ष लाखों कॉफी के पौधे वितरित करता है। इस हिसाब से तो प्रदेश में बड़े बड़े कॉफी के बागान होनें चाहिए..
निस्चित तौर पर हम न तो इन महोदय का समर्थन करते हैं, न ही विरोध.. लेकिन अगर किसी को अपने आस पास कॉफी के बागान दिखें तो कृपया हमें बताएं…
अगर किसी को भी कहीं से कॉफी के पौधे मुफ्त में मिले हैं, तब भी बताएं, हम निश्चित तौर पर उस बागान में पहुंचने का प्रयास करेंगे। अन्यथा इस बात से पर्दा हटाना भी जरूरी है कि हर वर्ष, ये लाखों पौधे आखिर कहां लगते आ रहे हैं।
जानना यह भी जरूरी है कि कॉफी बोर्ड हर वर्ष, इसकी प्रमोशन के लिए जो भारी भरकम खर्च करता है, वह कहां जाता होगा
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।