
कांगड़ा : ज्वालामुखी क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोर को जब परिजनों ने पढ़ने के लिए बोला तो उसने गुस्से में आकर घर में फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार बीते 26 जुलाई को किशोर नींबू के पेड़ पर चढ़ा था। परिवार वालों ने उसे पढ़ने के लिए कहा तो किशोर ने तैश में आकर घर का दरवाजा बंद करके फंदा लगा लिया। परिजन उसे ज्वालामुखी अस्पताल ले गए थे, जहां से उसे टांडा मेडिकल काॅलेज अस्पताल टांडा रैफर किया गया था। टांडा में उसकी मौत हाे गई। पुलिस धारा 174 के तहत घटना की जांच कर रही है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।