पिता ने पढऩे को कहा तो लगा लिया फंदा
July 7th, 2023 | Post by :- | 42 Views

कांगड़ा : गग्गल थाना के अंतर्गत एक 17 साल के किशोर की फंदे से लटकने के कारण मौत हो गई। ए.एस.पी. धर्मशाला बीर बहादुर ने बताया कि यह किशोर कांगड़ा के एक निजी स्कूल में जमा दो का छात्र था। इसके पिता गत शाम जब किसी काम से कांगड़ा गए तो सोचा कि बेटे को साथ लेते जाएं। जब इसके पिता स्कूल के बाद जहां यह किशोर ट्यूशन पढ़ता था, में गए तो वह वहां नहीं मिला और अध्यापक ने बताया कि वह ट्यूशन पढ़ कर जा चुका है। इसके बाद उसके पिता ने उसे दोस्तों के साथ गग्गल देखा तो उसे कहा कि अपनी पढ़ाई पर ध्यान दो।

इसके बाद छात्र घर आ गया और उसके पिता दुकान पर काम करने लगे। देर रात जब उसके पिता दुकान का शटर बंद करने लगे तो उन्होंने बेटे को शटर बंद करने में सहायता के लिए आवाज लगाई। जवाब नहीं मिलने पर वह घर गए और अवाजें लगाई तो देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा जोर से खोला तो किशोर फंदे से लटक रहा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा में पोस्टमार्टम करवाया है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।