धर्मशाला : देह व्यापार करवाती अमृतसर की महिला गिरफ्तार, 2 युवतियां रैस्क्यू
June 15th, 2023 | Post by :- | 222 Views

धर्मशाला : सदर थाना धर्मशाला की टीम ने देह व्यापार के आरोप में मुख्य आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है, साथ ही 2 युवतियों को रैस्क्यू किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई बुधवार देर रात धर्मशाला के समीपवर्ती सुधेड़ स्थित एक निजी होटल में जाल बिछाकर की है। सैक्स रैकेट चलाने वाली आरोपी महिला की पहचान सीता देवी (38) निवासी कीर्तनगढ़ तहसील वेरका-5 अमृतसर (पंजाब) के रूप में हुई है।

एडीशनल एसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि सदर थाना के प्रभारी सुरेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ सुधेड़ क्षेत्र में गश्त पर थे। इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि उक्त महिला धर्मशाला, मैक्लोडगंज और भागसूनाग में बाहरी राज्यों की लड़कियों को लाकर देह व्यापार करवाती है, जिस पर पुलिस ने आरोपी महिला से लड़कियां उपलब्ध करवाने को लेकर उसके मोबाइल पर संपर्क किया। महिला ने बताया कि उस समय उसके पास 2 युवतियां ही उपलब्ध हैं।

टीम ने सुधेड़ स्थित एक निजी होटल के मालिक से संपर्क कर आरोपी महिला को युवतियों के साथ उक्त होटल में बुलाया। इसके बाद सुनियोजित ढंग से होटल में दबिश दी और मौके पर देह व्यापार में संलिप्त सीता देवी व 2 युवतियों को पकड़ लिया। मौके पर रैस्क्यू की गई युवतियांं पंजाब की हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।