
तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार (परस राम भारती):- तीर्थन घाटी ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क प्रवेश द्वार चूली छो (Hippo Point) के पास एक महिला पर्यटक के तीर्थन नदी में बह जाने की सुचना मिली है। आज दिन के समय स्थानीय लोगों और प्रवेश द्वार में तैनात वन विभाग के कर्मियों ने कुछ पर्यटक विना लोकल गाइड के इस झरने के पास देखे। एक महिला नदी में स्नान करने उत्तरी थी जो करीब एक बजे दिन महिला पर्यटक के नदी में बह जाने का पता चला तो वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों और वन विभाग के कर्मियों ने इस महिला की तलाश नदी में शुरु कर दी तथा शासन प्रशासन को इस घटना की सुचना दी गई।
बंजार से पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। लेकिन तीर्थन नदी में वही महिला पर्यटक का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। घाटी के स्थानीय युवा भी इस महिला पर्यटक की नदी के किनारे तलाश करने में पूरी मदद कर रहे है।
पर्यटक महिला का नाम किरण बापना पत्नी दीपक बापना निवासी शोभा अल्टिमा कॉम्प्लेक्स बैंगलौर कर्नाटक उम्र 45 वर्ष बताया गया है। बताया जा रहा है कि यह पर्यटक बिना लोकल गाईड के नेशनल पार्क प्रवेश द्वार तक घूमने गए थे जो घाटी के एक नामी कॉटेज में रुके हुए थे।
ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क तीर्थन रेंज के वन परिक्षेत्र अधिकारी परमानंद का कहना है कि पार्क क्षेत्र के अंदर विना परमिट और लोकल गाईड के प्रवेश वर्जित है। लेकिन प्रवेश द्वार के बाहर तक कोई भी व्यक्ति विना लोकल गाईड के जा सकता है। पार्क क्षेत्र के बाहर पर्यटकों के लिए लोकल गाइड सर्विस देना स्थानीय पर्यटन कारोबारियों की जिमेबारी है। इन्होंने बताया कि पर्यटकों की सुविधा के लिए गुशैनी, रोपा और चूली छो के पास दिशा निर्देश बोर्ड भी लगाए हैं जिसमें पार्क क्षेत्र में क्या करें और क्या न करें स्पष्ट रूप से दर्शाया गया है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।