चम्बा के सपड़ी मोहल्ला में जहरीला पदार्थ निगलने से युवक की मौत
February 7th, 2023 | Post by :- | 54 Views

चम्बा : चम्बा शहर के सपड़ी मोहल्ले में एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान ओम चौणा (22) पुत्र धर्मेंद्र चौणा के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक के पिता का कुछ समय पहले देहांत हो गया है। घर में 3 भाई-बहन रहते थे। सोमवार रात को ओम की छोटी बहन ने उसे भोजन दिया तो वह अचानक उल्टी करने लगा। इस पर बहन ने अपने बड़े भाई को बताया। उसके बाद ओम को मेडिकल काॅलेज चम्बा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा, लेकिन पुलिस की प्रारंभिक जांच में युवक द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन करना पाया गया है। डीएसपी चम्बा अजय कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है तथा पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।