
धरोहर गावँ परागपुर के साथ लगती पंचायत हार में मंगलवार देर सांय एक मोटरसाइकिल व प्राइवेट बस की भिड़त में मोटरसाइकिल चालक बुरी तरह जख्मी हो गया जिसको देहरा हस्पताल लाया गया, हालत नाजुक देख देहरा के डॉक्टरों ने उसे टांडा मैडिकल कॉलेज रैफर कर दिया जहां उसकी रास्ते मे ही मौत हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सांय अर्श शर्मा उम्र(15आसपास) पुत्र अरविंद शर्मा उर्फ लवली निवासी नैहरनपुखर अपने मोटरसाइकिल पर नैहरनपुखर से परागपुर की ओर आ रहा था, कि पंचायत हार के पास सामने से आ रही एक प्राइवेट बस की चपेट में आ गया, जिससे उसे काफी गंभीर चौटें आयी थी, तत्काल अर्श को देहरा अस्पताल ले गये लेकिन अर्श की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे टांडा मैडिकल कॉलेज रैफर कर दिया जहां उसको ले जाते वक्त मौत हो गयी है । वहीं इस संदर्भ में डीएसपी देहरा लालमन शर्मा ने बताया कि बस और बाइक की टक्कर हुई है, जिसमें बाइक चालक युवक को गम्भीर चौट आने से उसकी मौत हो गयी है,उसे तत्काल टांडा अस्पताल को रैफर कर दिया गया है जहां उसका पोस्टमॉर्टेम होगा और मृतक की बॉडी परिजनों को सौंपी जाएगी। पुलिस ने गाड़ी को बांड कर मामला दर्ज कर उसकी छानबीन शुरु कर दी है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।