
गरली के साथ लगते गांव बणी-मूंही सड़क किनारे बुधबार सुबह करीब साढ़े चार बजे एक सड़क हादसे में 38 वर्षीय शादीशुदा युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सजींव कुमार गांव लग बधना बलियाणा के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पंहुची रक्कड़ पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मामले की छानबीन शुरू की। प्रारंभिक जांच में यह मामला हिट एंड रन का लग रहा है। डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज ने बताया कि पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।