
उपमंडल फ़तेहपुर के पपलाह क्षेत्र के भुगतियाल नामक स्थान पर लगे ईंट के भट्टे के पास शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। बता दें कि किसी स्थानीय व्यक्ति ने शुक्रवार सुबह ईंट भट्ठे के समीप झाड़ियों में पड़ा शव देखा। इसकी जानकारी उसने तुरन्त पंचायत पट्टा जट्टीयां के उपप्रधान को दी। उपप्रधान ने तुरन्त पंचायत प्रधान संजय कुमार को बताया और प्रधान ने ज्वाली पुलिस को सूचित किया। पुलिस छानबीन के उपरांत शव की पहचान संदीप (33) पुत्र चैन सिंह निवासी पट्टा के रूप में हुई है। शव के सिर पर गहरी चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या की गई है। हत्या को लेकर दो युवकों पर शक भी जताया जा रहा है, जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है। उक्त दोनों युवक भी अपने घर पर नहीं पाए गए हैं।
डीएसपी ज्वाली ज्ञान चंद ठाकुर ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है जो कि घटनास्थल पर पहुंचकर तथ्य जुटाएगी। पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखकर छानबीन में जुटी है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।