हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्च 2023 में ली जाने वाली राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) की परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि को बढ़ा दिया है। पात्र अभ्यर्थी लेट फीस के साथ ऑनलाइन माध्यम से 10 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे। बोर्ड की सचिव डॉ. मधु चौधरी ने कहा कि राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत मार्च 2023 में ली जाने वाली परीक्षा के ऑनलाइन पंजीकरण प्रवेश पत्र मिडल, मैट्रिक और 12वीं की परीक्षा के लिए राज्य मुक्त विद्यालय अध्ययन केंद्रों के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि को 10 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान री-अपीयर अभ्यर्थियों के लिए 1,000 रुपए विलंब शुल्क रखा गया है। जबकि फ्रेश एडमिशन के लिए अभ्यर्थियों को 3,000 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन करना होगा।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।