सुन्हेत की शिवानी का एमबीबीएस में हुआ सिलेक्शन
देहरा, देहरा के सुनहेत गांव की शिवानी ने इलाके का नाम रोशन किया है । उनका सिलेक्शन एमबीबीएस में हुआ है। सुनहेत एक छोटा सा गांव है। जहां ना तो कोचिंग के साधन है। शिवानी ने सरकारी स्कूल सुनहेत से दसवीं पास की व आदर्श स्कूल प्रागपुर से जमा दो पास की इसके बाद टेस्ट देकर उन्होंने एमबीबीएस की परीक्षा पास की। पूरे हिमाचल के छह कॉलेजों में उन्हें चंबा कॉलेज में एडमिशन मिली है । उन्होंने इसका श्रेय अपने पिता सुशील कुमार व माता सीमा देवी को दिया है साथ ही उन्होंने कहा उनके भाई अंकुश का इस कामयाबी में बहुत बड़ा हाथ है ।भाई के सहयोग के बिना वह यह जीत हासिल नहीं कर पाती ।शिवानी का कहना है कि एमबीबीएस के बाद मास्टर डिग्री करके वह अपने इलाके में ही जनता को सेवाएं देंगी । क्योंकि उपमंडल देहरा में स्वास्थ्य सुविधाएं ना के बराबर है जिस कारण लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। इस उपलब्धि पर जिला देहरा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज आजाद ने उन्हें बधाई दी है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।