साफ बेदाग त्वचा के लिए मूंगफली से बना सकते हैं होममेड फेस स्क्रब
February 5th, 2023 | Post by :- | 87 Views

आज की इस भागदौड़ ज़िंदगी में हम अपनी त्वचा पर ध्यान नहीं दे पाते जिससे हमारी त्वचा रूखी और बेजान होने लगती है और साथ ही डेड स्किन (dead skin) की समस्या भी देखने को मिलती है। इन सभी समस्या के लिए हम अक्सर पार्लर में जा कर या बाजार में महंगे स्क्रब खरीद कर अपनी त्वचा को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं पर इनका असर और निखार ज़्यादा लंबे समय तक नहीं टिकता।

अगर आप भी अपनी त्वचा को बेहतर चाहते हैं तो आप मूंगफली के स्क्रब (peanut scrub) का इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कि कैसे आप मूंगफली के स्क्रब को बना सकते हैं……

कैसे बनाए मूंगफली का स्क्रब-

मूंगफली का स्क्रब बनाने के लिए आपको कुछ सामग्री की ज़रूरत होगी-
– एक छोटी कटोरी मूंगफली
– 2 चम्मच कॉफ़ी पाउडर
– 2 चम्मच शहद
– गुलाब जल

मूंगफली को आप मिक्सर में पीस लें और उसके बाद इन सामग्री को मिलाएं। गुलाब जल का प्रयोग आप अपने अनुसार कर सकते हैं, अगर आपको गाढ़ा स्क्रब बनाना है तो गुलाब जल का कम प्रयोग करें।

कैसे करें मूंगफली स्क्रब का इस्तेमाल-

– स्क्रब करने पहले आप फेस वॉश (face wash) या किसी भी प्रकार के क्लीन्ज़र (cleanser) से मुंह धो लें।
– त्वचा को डीप क्लीन (deep clean) करने के लिए आप भाप भी ले सकते हैं।
– इसके बाद हलके गीले चेहरे पर मूंगफली के स्क्रब को लगाएं।
– चेहरे पर स्क्रब से 5-10 मिनट के लिए सर्कुलर मोशन (circular motion) में मसाज करें।
– इसके बाद आप अपना मुंह सादे पानी से धो लें।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।