NDA की परीक्षा में छाया हमीरपुर का बेटा, देशभर में हासिल किया 18वां रैंक
April 18th, 2023 | Post by :- | 150 Views

हमीरपुर : हमीरपुर जिले के स्वास्तिक ठाकुर ने यूपीएससी द्वारा घोषित एनडीए के परीक्षा परिणाम में पूरे देश भर में 18वां रैंक प्राप्त करके न केवल हमीरपुर बल्कि हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। स्वास्तिक ठाकुर राष्ट्रीय सैन्य कॉलेज देहरादून में 12वीं के छात्र हैं। इनके पिता राजकीय महाविद्यालय  में एसोसिएट प्रोफैसर तथा माता राजकीय वरिष्ठ विद्यालय  में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। स्वास्तिक का बड़ा भाई पुणे में आईटी कंपनी में डाटा साइंटिस्ट के पद पर कार्यरत है। स्वास्तिक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को देते हुए कहा कि उनके सही मार्गदर्शन एवं सहयोग से ही वह यह मुकाम हासिल कर पाए हैं। स्वास्तिक ठाकुर के माता-पिता ने बताया कि वह बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहा है। उन्होंने बताया कि बेटे की सफलता से घर में खुशी का माहौल है और बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।