शिमला : नगर निगम चुनावों के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों और आजाद उम्मीदवारों के कुल 109 नामांकन प्राप्त हुए हैं। एआरओ (नगर निगम)/एडीएम राहुल चौहान ने बताया कि बुधवार को इन नामांकनों की छंटनी की जाएगी। 21 अप्रैल को नाम वापसी होगी। इस दिन 3 बजे के बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की अंतिम सूची चुनाव चिन्हों के साथ जारी कर दी जाएगी।
किस पार्टी के कितने उम्मीदवारों ने भरा नामांकन
आम आदमी पार्टी की ओर से 21 नामांकन, भारतीय जनता पार्टी की ओर से 35 नामांकन और कांग्रेस की ओर से 34 नामांकन प्राप्त हुए हैं। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के 4 नामांकन और अन्य प्रत्याशियों के 15 नामांकन चुनाव आयोग को प्राप्त हुए हैं। नामांकन के पहले दिन 13 अप्रैल को कोई भी नामांकन प्राप्त नहीं हुआ, वहीं 17 अप्रैल को 22 और 18 अप्रैल को 87 नामांकन प्राप्त हुए हैं।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।