किन्नर कैलाश यात्रा भारी बारिश के कारण स्थगित
August 14th, 2023 | Post by :- | 7 Views

रिकांगपिओ : जिला किन्नौर में 15 से 30 अगस्त तक होने वाली यात्रा को मूसलाधार बारिश व खराब मौसम के कारण स्थगित कर दिया गया है। जिला उपमंडलाधिकारी कल्पा डा. मेजर शशांक गुप्ता ने बताया कि किन्नौर जिले में हो रही मूसलाधार बारिश व खराब मौसम के मद्देनजर 15 अगस्त से प्रस्तावित किन्नर-कैलाश यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि यदि बारिश रुकती है व मौसम यात्रा के अनुकूल रहता है तभी से यात्रा को आरंभ किया जाएगा। उन्होंने यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की है तथा खराब मौसम में यात्रा न करने की अपील की है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।