मंडी में 9 पूर्व सैनिकों को मिली ड्राइंग शिक्षक की नौकरी …
March 16th, 2023 | Post by :- | 158 Views

मंडी : प्रारंभिक शिक्षा विभाग मंडी ने एक्स सर्विसमैन कोटे से ड्राइंग शिक्षकों के खाली पदों काे भरने के लिए वीरवार को नियुक्ति पत्र जारी किए। प्रारंभिक शिक्षा विभाग मंडी के उपनिदेशक अमरनाथ राणा ने बताया कि ये नियुक्त पत्र बैचवाइज आधार पर जारी किए गए है। इसमें मनोज कुमार, संजीव कुमार, अशोक कुमार, राजीव कुमार, तेज सिंह, बलवंत सिंह, चंद्रमणी, देवेंद्र कुमाार और वीरेंद्र कुमार को ड्राइंग शिक्षक के पद पर नियुक्ति मिली है। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक अमरनाथ राणा ने बताया कि चयनित शिक्षकों को जारी किए गए आदेश में दिए गए स्कूलाें में 15 दिन के अंदर ड्यूटी ज्वाइन करनी होगी। उन्होंने बताया कि नियुक्ति आदेश के साथ जो औपचारिकताएं ज्वाइनिंग के लिए की जाएंगी, उन्हें पूर्ण करने के बाद ड्यूटी ज्वाइन कर सकेंगे।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।