ऊना : बसाल में सड़क किनारे खड़ी निजी स्कूल बस में लगी आग, लाखों रुपए का नुक्सान #
March 23rd, 2023 | Post by :- | 125 Views

ऊना : ऊना जिला के तहत आते बसाल में वीरवार को सड़क किनारे खड़ी एक निजी स्कूल बस में अचानक आग लग गई। आग को बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग प्रचंड हो गई। आग बढ़ती देख दमकल विभाग को सूचित किया गया, जिस पर टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार निजी स्कूल की बस को बसाल में ही चालक ने अपने घर के पास खड़ा किया था, जिसमें सुबह अचानक आग लग गई। लोगों ने आग को बुझाने के प्रयास किए और दमकल विभाग को भी सूचित किया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक स्कूल बस जल चुकी थी। इस अग्निकांड में लाखों रुपए के नुक्सान का आकलन किया गया है।

दमकल विभाग की ओर से फायरमैन अश्विनी कुमार, अनिल कुमार, ड्राइवर अमित कुमार शामिल रहे। टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन बस पूरी तरह आग की भेंट चढ़ चुकी थी। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने इस संबंध में मामले की जांच शुरू कर दी है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।