नादौन : उपमंडल नादौन के धौलासिद्ध में निमार्णाधीन प्रोजेक्ट के डैम में डूबे दो मजदूरों के शव मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम ने बरामद किए हैं। निरीक्षक अनिल कुमार की अगुवाई में 22 सदस्यों की टीम सोमवार को मजदूरों को ढूंढती रही लेकिन पानी के तल में बड़े-बड़े पत्थर व मिट्टी होने से सफलता नहीं मिली थी।
एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मेहनत मशक्कत के बाद शव बरामद किए। मंगलवार को टीम ने मिट्टी हटाकर फिर से मजदूरों की तलाश शुरू की तो 12 बजे के करीब एक का शव मिला। इसके बाद दूसरे व्यक्ति का शव भी बरामद कर लिया गया।
दोनों मजदूर चंबा जिला के सलूणी निवासी हैं और प्रोजेक्ट में काम करते थे। तीन दिन पहले रविवार को दोपहर बाद कपड़े धोने के लिए प्रोजेक्ट के डैम में गए हुए थे। पुलिस ने दोनों शवों ने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।