ऊना : ऊना-नंगल मुख्य मार्ग पर बहडाला में हुए हादसे में 4 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई जबकि मां घायल हो गई है। दुर्घटना के समय दोनों पैदल सड़क पार कर रही थीं कि अचानक दूसरी तरफ से आई बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार को रुबाना खातून पत्नी राशिद निवासी बिहार मौजूदा रिहायश बहडाला अपनी बेटी रिजवाना खातून के साथ बहडाला में सड़क क्रॉस कर रही थी तो नंगल से ऊना की तरफ आ रही बाइक ने दोनों (मां-बेटी) को टक्कर मार दी। दोनों को घायलावास्था में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया जहां रिजवाना खातून को मृत करार दे दिया गया जबकि उसकी मां का उपचार चल रहा है। मृतका की मां उसका स्कूल में दाखिला करवाकर वापस लौट रही थी कि रास्ते में ही सड़क हादसे में उसकी बच्ची ने दम तोड़ दिया।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।