धर्मशाला : प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से मार्च में संचालित की गई 10वीं व 12वीं कक्षा की नियमित टर्म-2 परीक्षाओं व राज्य मुक्त विद्यालय की 10वीं कक्षा के अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत विषय व 12वीं कक्षा के अंग्रेजी, हिन्दी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान विषय की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 11 अप्रैल से बोर्ड द्वारा स्थापित 43 मूल्यांकन केन्द्रों में शुरू किया जाएगा। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डाॅ. विशाल शर्मा ने बताया कि 11 अप्रैल से बोर्ड द्वारा स्थापित किए गए 43 मूल्यांकन केन्द्रों में उत्तर पुस्तिकाओं की जांच शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि इन विषयों के मूल्यांकन कार्य हेतु जिन अध्यापकों को बोर्ड द्वारा प्रतिनियुक्त किया गया है वे मूल्यांकन केन्द्रों में अपनी उपस्थिति सुनिश्ति करें।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।