इंदौरा : पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के अंतर्गत मलकाना गांव में शादी समारोह में भाग लेकर घर लौट रहे युवकों पर बोलेरो सवार 6 युवकों द्वारा तेजदार हथियारों से हमलाकर लहूलुहान कर देने का मामला सामने आया है। मारपीट का शिकार हुए एक युवक की हालत गंभीर है।शिकायकर्ता विशाल कुमार पुत्र सीता राम निवासी मलकाना ने थाना इंदौरा में में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि वह गांव में अपने दोस्त नीरज कुमार की शादी में अपने अन्य दोस्तों दलजीत सिंह, विकास कुमार व रणदीव सिंह के साथ शामिल होने गया था। बीती रात खाना खाने के बाद वे सभी करीब रात 11:50 बजे शादी वाले घर से बाहर निकले तो मलकाना गांव का ही सुमित उर्फ शव्वी अपने मोटरसाइकिल को छुपाने को लेकर उनके साथ बेवजह झगड़ा करने लगा। थोड़ी ही देर में उसका मोटरसाइकिल भी मिल गया लेकिन उसके बाद भी सुमित अपने दोस्तों सहित शराब के नशे में धुत्त होकर गाली गलौच करता रहा।
विशाल कुमार ने बताया कि मामला शांत करने के लिए उसके दोस्त दलजीत ने अपने भाई मंजीत को नीरज के घर आने को कहा। इसके बाद जब वह और उसके दोस्त मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जाने लगे तो सरकारी स्कूल मलकाना के पास पर एक बोलेरो गाड़ी ने उनका रास्ता रोका लिया। गाड़ी में सुमित उर्फ शव्वी, विकास राणा उर्फ टिंकू, कुशल ठाकुर, रंजीत उर्फ मिक्का, मनदीप व नवीन सवार थे, जिनके हाथों में तेजदार हथियार थे। उक्त सभी ने गाड़ी से उतरते ही उन पर तेजदार हथियारों से हमला बोल दिया।
विशाल के अनुसार हमारे चिल्लाने पर मेरा दोस्त दलजीत व मनजीत वहां पहुंचे तो आरोपी उनके सामने भी हथियारों से वार करते रहे, जिससे वे बुरी तरह लहूलुहान हो गए। इसके बाद आरोपी गाड़ी में सवार होकर भाग खड़े हुए। इस हमले में उन्हें सिर, मुंह और हाथों पर गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज पठानकोट के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। थाना प्रभारी इंदौरा ने बताया कि शिकायतकर्ता विशाल सिंह के बयानों के आधार पर आरोपी सुमित कुमार, विकास राणा,कुशल ठाकुर, रंजीत, मनदीप सिंह व नवीन निवासी मलकाना के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पीड़ित युवकों का मेडिकल करवाकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।