मंडी : नागचला-मनाली फोरलेन के मलोरी के पास मलबे के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार राजेश कुमार (33) पुत्र रूपलाल गांव बनौन, डाकघर कपाही तहसील बल्ह जिला मंडी अन्य मजदूरों के साथ मलोरी में टनल के पास काम रहा था। इसी बीच अचानक मलबा मजदूरों पर आ गिरा। 2 मजदूरों ने तो भाग कर जान बचा ली लेकिन राजेश कुमार मलबे की चपेट में आकर दब गया। इसके बाद वहां पर मौजूद अन्य मजदूरों ने तुरंत मलबे में दबे सहयोगी मजदूर को बाहर निकला। इसके बाद शीघ्र क्षेत्रीय अस्पताल मंडी पहुंचाया लेकिन अस्पताल में डाॅक्टर ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया।
ठेकेदार के पास काम कर रहे व्यक्ति रोहित ने बताया कि फोरलेन से आ रहे मलबे को रोकने के लिए कार्य चल रहा था तथा जहां पर राजेश काम कर रहा था वहां अचानक ऊपर से मलबा आ गया और वह मलबे में दब गया। पंचायत लवाहरढ़ी के प्रधान ने बताया कि उन्हें करीब 2 बजे सूचना मिली कि उनकी पंचायत का निवासी राजेश मलबे की नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मलोरी के पास मलबे में दबने से मजदूर की मौत हो गई है। शव काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है। फोरलेन में काम कर रहे ठेकेदार के पास मजदूर काम करता था। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।