बिलासपुर : उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री द्वारा राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला के समापन अवसर पर सार्वजनिक मंच से दिए बयान से नई चर्चा शुरू हो गई है। राजनीतिक विशेषज्ञ इस बयान के कई मतलब निकाल रहे हैं। प्रदेश में सता परिवर्तन के बाद जिला कांग्रेस में नेता बनने की होड़ लगी है। जिला में चार विस क्षेत्र हैं, इनमें से घुमारवीं में कांग्रेस के विधायक राजेश धर्माणी ही चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं। राजेश धर्माणी सरकार में मंत्री बनने से वंचित रह गए थे।
कांग्रेसी नेताओं में एक-दूसरे से आगे रहने की होड़ दिखी
जिला को सरकार में कोई प्रतिनिधित्व नहीं मिला है। पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के साथ ही तिलक राज शर्मा भी पिछले दिनों से काफी सक्रिय हो गए थे। राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के शुभारंभ अवसर पर भी कांग्रेसी नेताओं में एक-दूसरे से आगे रहने की होड़ दिखी। इस होड़ पर नलवाड़ी मेला के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करने आए उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के सार्वजनिक बयान से विराम तो लग गया है, लेकिन इससे एक नई बहस शुरू हो गई है।
एक समान तवज्जो देकर इस होड़ को रोकने का प्रयास किया
मुकेश अग्निहोत्री ने जहां सभी नेताओं को एक समान तवज्जो देकर इस होड़ को रोकने का प्रयास किया। वहीं राजेश धर्माणी को भविष्य का नेता करार देकर जिला कांग्रेस में नई राजनीतिक बहस को जन्म दे दिया है। मुकेश अग्निहोत्री द्वारा दिए गए बयान के अब लोग अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं। मु़केश अग्निहोत्री ने पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को पुराना साथी बताया। साथ ही उन्होंने पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बताकर उन्हें सम्मान दिया और यहां तक कहा कि आज जिस जगह पर खड़े होकर वे नलवाड़ी मेला का समापन कर रहे हैं।
गुटबाजी पर विराम लगाने का प्रयास किया
यह मैदान भी रामलाल ठाकुर की देन है। दोनों नेताओं को बराबर महत्व देकर मुकेश अग्निहोत्री ने कांग्रेस में व्याप्त गुटबाजी पर विराम लगाने का प्रयास किया, लेकिन राजेश धर्माणी के भविष्य को लेकर दिए गए बयान से नई राजनीतिक बहस शुरू हो गई है। उन्होंने कहा था कि राजेश धर्माणी के भविष्य से लोग भली-भांति परिचित हैं। एक तरह से उन्होंने राजेश धर्माणी को जिला में कांग्रेस का भविष्य करार दे दिया।
वहीं उप मुख्यमंत्री ने सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल का सार्वजनिक मंच से न केवल उनका नाम लिया, बल्कि उन्होंने मंच से विपक्षी दल से संबंधित सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल से हिम कुमार प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करवाकर उनका सम्मान किया।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।