Amritpal Singh Crackdown: हिमाचल प्रदेश-पंजाब सीमाओं पर कड़ी चौकसी #
March 19th, 2023 | Post by :- | 85 Views

ऊना  : खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई के मद्देनजर पंजाब से लगी हिमाचल प्रदेश की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने इसकी जानकारी रविवार को दी। ऊना के पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि नंगल और गगरेट के साथ हर चेक पोस्ट पर सभी संदिग्ध दिखने वाले वाहनों की चेकिंग के साथ कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

अवांछित तत्व की जानकारी पुलिस को दें

ऊना पुलिस ने हिमाचल-पंजाब सीमा पर बथरी, मारवाड़ी, संतोषगढ़ और मेहतपुर में कई जगहों पर बैरिकेडिंग की है और भारी संख्या में अपने जवानों को तैनात किया है। ठाकुर ने लोगों से शांत और शांतिपूर्ण रहने की अपील की और यदि वे अपने क्षेत्रों में किसी भी अवांछित तत्व को देखते हैं तो इसकी सूचना पुलिस को दें।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।