धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के ग्रीष्मकालीन अवकाश बाले विद्यालयों में तीसरी, पांचवीं तथा आठवीं कक्षाओं के नियमित विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाओं के संचालन के लिए तिथियां निर्धारित कर दी हैं। परीक्षा का समय सुबह 9.45 से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। तीसरी और पांचवीं कक्षा की परीक्षा 3 मार्च से 9 मार्च तक तथा 8वीं की परीक्षा 3 मार्च से 17 मार्च तक आयोजित होंगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डाॅ. मधु चौधरी ने कहा कि परीक्षाएं कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार संचालित की जाएंगी।
तीसरी व पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा का शैड्यूल
तीसरी श्रेणी के नियमित विद्यार्थियों की परीक्षा में 3 मार्च को हिंदी, 4 मार्च को पर्यावरण शिक्षा, 6 मार्च को गणित व 9 मार्च को अग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। वहीं पांचवीं श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की परीक्षा में 3 मार्च को पर्यावरण शिक्षा, 4 मार्च को हिंदी, 6 मार्च को गणित और 9 मार्च को अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी।
8वीं कक्षा का पहला पेपर हिमाचल की लोक संस्कृति व योग का
8वीं श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की परीक्षा में 3 मार्च को हिमाचल की लोक संस्कृति और योग, 4 मार्च को कला (ड्रांइग, चित्रकला एवं अप्लाइड आर्ट), गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य: संगीत, पंजाबी, उर्दू तथा 6 मार्च को अंग्रेजी, 9 मार्च को विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। वहीं 13 मार्च को गणित, 14 को संस्कृत, 15 को हिंदी और 17 मार्च को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।