शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के अंतर्राष्ट्रीय दूरवर्ती अध्ययन शिक्षण संस्थान (इक्डोल) ने बीए व बीकॉम प्रथम वर्ष की परीक्षाओं के लिए प्रदेश के 4 जिलों में अतिरिक्त परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। हाल ही में इक्डोल ने स्नातकोत्तर प्रथम सैमेस्टर की परीक्षाओं के लिए 4 अतिरिक्त परीक्षा केंद्र बनाए थे और अब स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षाओं के लिए 4 जिलों में 9 अतिरिक्त परीक्षा केंद्र स्थापित करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षाएं मार्च माह में शुरू होनी है।
अधिसूचना के अनुसार स्नातक प्रथम वर्ष (सत्र 2022-23) की परीक्षाएं चम्बा काॅलेज, राजकीय आर्य डिग्री काॅलेज नूरपुर, डब्ल्यूआरएस राजकीय काॅलेज देहरी, धर्मशाला काॅलेज, एससीवीबी राजकीय काॅलेज पालमपुर, करसोग काॅलेज, वल्लभ काॅलेज मंडी, सरकाघाट काॅलेज व कुल्लू कॉलेज में बनाए गए केंद्रों पर भी होगी। इसके अलावा पहले से अधिसूचित परीक्षा केंद्रों पर भी ये परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इक्डोल को प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षाएं करवाने का क्षेत्राधिकार वापस मिलने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने अतिरिक्त परीक्षा केंद्र अधिसूचित किए हैं। इससे अब विद्यार्थियों को सुविधा होगी।
संशोधित डेटशीट जारी
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने इक्डोल के जनवरी बैच के अंतर्गत एमए एजुकेशन द्वितीय व चतुर्थ सैमेस्टर की परीक्षाओं की संशोधित डेटशीट जारी कर दी है। डेटशीट के अनुसार यह परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक चलेंगी। विस्तृत डेटशीट विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।