शिमला : प्रदेश के बर्फबारी वाले क्षेत्रों में आसमान साफ होने और सूरज के प्रकाश से बर्फ चांदी सी चमकी। अटल रोहतांग सुरंग, रोहतांग दर्रा और लाहुल घाटी, किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के साथ-साथ शिमला जिला के मशहूर पर्यटन स्थल नारकंडा में बर्फ देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ पहुंचने लगी है। जनजातीय लाहुल-स्पीति के भीतरी क्षेत्रों को छोड़कर पर्यटक केलंग तक जा रहे हैं। राज्य के निचले व मध्यम क्षेत्रों में धूप निकलने से शीतलहर से कुछ राहत मिली।
29 जनवरी से मौसम में आएगा बदलाव
दोपहर बाद प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आसमान पर बादल घिर आए, हवा चलने से ठंड बढ़ गई। माैसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि 29 जनवरी से मौसम में बदलाव आएगा। परिणाम स्वरूप राज्य के अधिकांश हिस्सों में वर्षा हो सकती है। अगले दो दिनों तक राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों को छोड़ दें तो मौसम साफ रहेगा। ऐसे में तापमान में सुधार होगा और सर्दी से कुछ राहत मिलेगी।
तीन दिनों से थमी रही वर्षा और बर्फबारी
केलंग, कल्पा, कुकमसेरी और नारकंडा में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे पहुंच गया है। केलंग में -6.9 डिग्री सेल्सियस, कल्पा में -2.5 डिग्री, कुकमसेरी में -2.5, नारकंडा में -1.2 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। राज्य के अधिकांश हिस्सों में पिछले तीन दिनों से चला आ रहा बर्फबारी और वर्षा का क्रम थमा रहा।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।