
नैशनल हाईवे मुबारिकपुर-धर्मशाला पर रानीताल के नजदीक धर्मशाला से चंडीगढ़ जा रही पंजाब रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क पर पड़ी मिट्टी में स्किड होकर बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के समय बस में करीब 15-16 सवारियां मौजूद थीं। इस हादसे में 2 सवारियां घायल हो गईं, जिन्हें उपचार के लिए एम्बुलैंस के माध्यम से डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया है। अगर बस पेड़ से टकराकर नहीं रुकती तो पलट भी सकती थी। दुर्घटना की वजह शिमला से मटौर एनएच का काम रहा। सड़क पर पड़ी मिट्टी से फिसलन हो रही है, जिससे बस भी फिसल गई। यहां आने-जाने वाली गाड़ियों को भी फिसलन की वजह से हादसे का डर बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।