Vasant Panchami पर निकली रघुनाथ जी की भव्य रथयात्रा, भक्तों ने खूब उड़ाया गुलाल
January 26th, 2023 | Post by :- | 70 Views

कुल्लू : वसंत पंचमी पर ढालपुर मैदान में वीरवार को रघुनाथ जी की रथयात्रा में खूब गुलाल उड़ा। रथयात्रा में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। लगभग 35 साल के बाद ऐसा संयोग बना जिस दिन गणतंत्र दिवस है उसी दिन बसंत पंचमी मनाई गई एक ही दिन दोनों कार्यक्रम कुल्लू के ढालपुर मैदान में आयोजित हुए। लोगों ने भगवान रघुनाथ जी के रथ की डोर स्पर्श कर पुण्य कमाने के लिए सैकड़ों हाथ आगे बढ़े।

दोपहर करीब दो बजे शुरू हुई रथयात्रा के लिए सुबह से तैयारियां चल रही थी। मैदान की सफाई के साथ इसे सुबह ही चकाचक कर दिया गया। दोपहर बाद मैदान में भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। र

रथयात्रा में लगे रघुनाथ जी के जयकारे

घुनाथपुर से जयकारों के बीच रघुनाथ जी ने मैदान के लिए प्रस्थान किया। विशेष पूजा-अर्चना के बाद रघुनाथ जी की रथयात्रा शुरू हुई। राज परिवार के सदस्यों ने रघुनाथ जी के रथ की परिक्रमा की और उसके बाद रथ आगे बढ़ने लगा। रघुनाथ जी के अस्थायी शिविर के पास रथ पहुंचने के बाद वहां भी पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। शांति पाठ के साथ संपन्न हुई पूजा। रघुनाथ जी के जयकारों के बीच लोगों ने रथयात्रा में हिस्सा लिया। रथयात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।

हर साल होता है रथयात्रा का आयोजन

कुल्लू में वसंत पंचमी के मौके पर हर वर्ष रघुनाथ जी की रथयात्रा का आयोजन होता है। अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के बाद वसंत पंचमी दूसरा बड़ा आयोजन है जब भगवान रघुनाथ जी की रथयात्रा निकलती है। रथयात्रा के दौरान रघुनाथ जी के छड़ीबरदार एवं विधायक महेश्वर सिंह, रघुनाथ जी के कारदार दानवेंद्र सिंह, हितेश्वर सिंह, सहित राज परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।

 

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।