
नाहन : बांगरन पुल पर 25 फरवरी तक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है। इसके आदेश सिरमौर जिला के डीसी आरके गौतम ने जारी किए हैं। आदेशों के अनुसार आवश्यक मुरम्मत तथा जीर्णोद्धार कार्य के दृष्टिगत बांगरन पुल को वाहनों के लिए बंद किया गया है तथा वाहन चालक 25 फरवरी तक वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करेंगे। वहीं अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग पांवटा साहिब को वाहनों की आवाजाही तथा वैकल्पिक मार्ग पर सुचारू यातायात के साथ कामगारों व आम जनमानस की सुरक्षा के लिए आवश्यक एहतियाती उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त वैकल्पिक मार्गों पर साइन बोर्ड लगाना सुनिश्चित करेंगे। आदेश का उलंघन करने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।