ऊना : नकली लेबल और नकली होलोग्राम लगी शराब की बोतलों पर लेबल और होलोग्राम दिल्ली से बनवाकर मंगवाए गए थे। पुलिस की पकड़ में आए मुख्य आरोपी गौरव मिन्हास ने यह दावा पुलिस के समक्ष किया है। गौरव के दावे में कितनी सच्चाई है पुलिस अब इसको जांचने में जुटी हुई है, वहीं इस मामले में अन्य पहलुओं को खंगालने में भी जुटी हुई है। गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में मैहतपुर स्थित गोदाम और जनकौर स्थित पोल्ट्री फार्म के मालिक को भी नामजद किया था और उनके ट्रक में अवैध शराब नहीं बल्कि नकली शराब बनाने में प्रयोग हुए सामान, ड्रमों और पानी की टंकियों को ढोया गया था। इस ट्रक को पुलिस 3 दिन पहले ही जब्त कर चुकी है। एस.पी. अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में जांच को आगे बढ़ाना जारी रखा है और होलोग्राम व लेबल कहां छपवाए गए थे, इसे भी वैरिफाई किया जा रहा है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।