सीमैंट कंपनी की एजैंसी देने के नाम पर ठगी, व्यक्ति को लगाया 6 लाख का चूना
June 3rd, 2023 | Post by :- | 431 Views

ऊना : सीमैंट कंपनी की एजैंसी देने के नाम पर एक व्यक्ति से लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया है। ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने इस संबंध में पुलिस के पास शिकायत दी है और पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए हरोली के तहत गांव बढेड़ा निवासी करनैल सिंह ने कहा कि 11 मई को उसकी एक सीमैंट कंपनी की एजैंसी लेने को लेकर एक व्यक्ति से बात हुई, जिसने खुद को कंपनी का मैनेजर बताया। उक्त व्यक्ति मोहित मिश्रा ने उससे अपनी फर्म का कैंसल चैक, पैन कार्ड, जीएसटी नंबर और लोकेशन सहित सीमैंट रखने के लिए कितने स्क्वेवर फुट एरिया है, उसका ब्यौरा देने के लिए कहा। इस पर उसने अपने सारे दस्तावेज भेज दिए। इसके बाद मोहित ने उसे सिक्योरिटी जमा करवाने के लिए कहा, जिस पर सवा 2 लाख रुपए जमा करवा दिए गए।

उसके बाद मोहित मिश्रा ने कहा कि आपका अल्ट्राटैक अकाऊंट खुल गया है। अगर आपको सीमैंट चाहिए तो आपको कम से कम 1000 सीमैंट के बैग की राशि का भुगतान करना होगा, जिसकी कीमत 346012 रुपए है। उसके बाद इस राशि को भी 15 मई के दिन मोहित के बताए खाते में डाल दिया लेकिन इसकी एवज में उपरोक्त व्यक्ति ने उसे कोई भी रसीद बगैरा नहीं दी और न ही उसके बाद उसका फोन उठाया और न ही सीमैंट के बैग भेजे। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की पड़ताल की जा रही है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।