साढ़े छह लाख के देश-विदेशी फूलों से सजाया मां ज्वालाजी का दरबार
June 8th, 2023 | Post by :- | 0 Views

हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठ ज्वालामुखी के दरबार का गुरुवार को देशी व विदेशी फूलों से शृंगार किया गया। मथुरा वृंदावन के श्रद्धालु मुकेश की ओर से मंदिर को सजाने का काम किया गया है। श्रद्धालु की ओर से इन फूलों पर साढ़े छह लाख रुपये खर्च किए गए हैं।

ज्वालामुखी मंदिर गर्भ गृह, बाहरी गेट, मुख्य द्वार, शयन भवन और परिसर के छोटे-बड़े मंदिरों को फूलों व लाइट्स से मनमोहक बनाया गया है। श्रद्धालु इन फूलों की सुंदरता देख कर मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। मंदिर को बुधवार दोपहर से यूपी के 20 कारीगरों की ओर से सजाया गया है।

बताया जा रहा है कि लगभग साढ़े छह लाख केवल फूलों पर ही खर्च किए गए हैं, जबकि लाइट्स का खर्च अलग है। मथुरा, वृंदावन के श्रद्धालु मुकेश कुमार ने बताया कि वह माता ज्वाला के भक्त हैं और हर वर्ष माता को 56 भोग, फूल, लंगर व जागरण का आयोजन करते हैं। करीब 10 साल से वह यह कार्य करते आ रहे हैं। माता ज्वाला ने उन्हें सब कुछ दिया है और उनकी हर मुराद पूरी की है, जितना मांगा उससे दुगना दिया है। इसके चलते उन्होंने मंदिर परिसर को फूलों से सजाया है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।