रेललाइन से जुड़ेगा औद्योगिक क्षेत्र बद्दी, नालागढ़ से भरतगढ़ सड़क होगी फोरलेन #
October 6th, 2023 | Post by :- | 14 Views

हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी को जल्द ही रेललाइन से जोड़ा जाएगा। नालागढ़-भरतगढ़ सड़क को भी फोरलेन किया जाएगा। बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में आधारभूत ढांचा सुदृढ़ करना सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में नया निवेश आकर्षित करने तथा उद्यमियों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए गंभीरतापूर्वक कार्य कर रही है।

राज्य में स्थित औद्योगिक क्षेत्रों में आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। विशेष तौर पर बद्दी क्षेत्र में रेलवे संपर्क सुविधा के साथ ही सड़कों के उन्नयन पर जोर दिया जा रहा है। राज्य सरकार ने बद्दी को जोड़ने के लिए रेलवे लाइन के शीघ्र निर्माण का मामला केंद्र सरकार के समक्ष भी उठाया है। इसके अलावा नालागढ़-भरतगढ़ सड़क को फोरलेन में स्तरोन्नत किया जा रहा है, जिससे उद्योगों सहित स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि बड़े औद्योगिक घरानेे हिमाचल प्रदेश में निवेश के इच्छुक हैं और राज्य सरकार उन्हें लॉजिस्टिक सहायता उपलब्ध करवाएगी।

मुख्यमंत्री ने प्रतिनधिमंडल की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने आपदा राहत कोष के लिए 2.02 करोड़ रुपये का चेक भी भेंट किया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा, प्रधान निजी सचिव विवेक भाटिया सहित बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।