किन्नर कैलाश यात्रा : खड्ड के बढ़े जलस्तर में फंसे 125 श्रद्धालु, QRT ने किया रैक्स्यू #news4
August 16th, 2022 | Post by :- | 76 Views

रिकांगपिओ : जिला किन्नौर में किन्नर कैलाश यात्रा के रास्ते में आने वाले गणेश पार्क से 2 किलोमीटर कैलाश की ओर गुफ़ा नामक स्थान के बीच पड़ती खड्ड में सोमवार की शाम अचानक जलस्तर बढ़ने से 16 महिलाओं समेत लगभग 125 श्रद्धालु फंस गए। किन्नौर पुलिस टीम की क्यूआरटी टीम ने सभी श्रद्धालुओं को रैस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। क्यूआरटी टीम के जवानों ने खड्ड की तेज धारा में उतर कर सभी श्रद्धालुओं को रस्सी के सहारे सुरक्षित किनारे पहुंचाया। आधिकारिक तौर पर किन्नर कैलाश यात्रा 1 से 15 अगस्त तक चली। डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि यात्रा के दौरान कोई अनहोनी घटना नहीं हुई।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।