धर्मशाला : जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते सकोह में कुरियर कंपनी में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त सभी आरोपी जम्मू के रहने वाले हैं। इतना ही नहीं, धर्मशाला सहित कांगड़ा व अन्य क्षेत्रों में हुईं चोरियों में भी इन्हीं आरोपितों का हाथ है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। पुलिस द्वारा आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया है।
धर्मशाला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 जनवरी को ई-काॅम एक्सप्रैस कुरियर कंपनी सकोह के कार्यालय से 1 लाख 39 हजार रुपए चोरी हुए थे। इस मामले में पुलिस पड़ताल कर रही थी तथा 2 टीमें बनाकर अलग-अलग स्थानों पर भी भेजी गईं थीं। इस दौरान एक टीम ने जम्मू से उक्त चारों आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान मुख्त्यार अहमद, मोहम्मद युसुफ व जोगेंद्र सिंह तीनों निवासी तहसील रियासी जम्मू तथा रोहित शर्मा निवासी डोडा, जम्मू के रूप में की गई है। इन चारों से पुलिस चोरी किए पैसे भी रिकवर कर रही है। एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने इस बात की पुष्टि की है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।