शिमला में रेलिंग से टकराई बस, चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला
August 19th, 2023 | Post by :- | 4 Views

शिमला : शिमला में शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दोपहर बाद पंथाघाटी शिमला-टुटू रूट पर 24 से 25 यात्रियों को लेकर जा रही प्राइवेट बस सड़क के किनारे रेलिंग से टकरा गई। गनीमत ये रही कि सवारियों को गंभीर चोटें नहीं आई। जानकारी के अनुसार बस में अचानक तकनीकी खराबी आ जाने के कारण बस अनंयत्रित हो गई लेकिन चालक ने सूझबूझ से काम लेते हुए बस को रोक दिया और बस खाई में जाने से बच गई। बस चालक आशीष कुमार ने बताया कि इन दिनों कार्ट रोड बंद है और बसें वाया आईएसबीटी होकर चलाई जा रही हैं। वह सवारियां लेकर आईएसबीटी से टुटू के लिए जा रहे थे कि लालपानी के बीच बस में तकनीकी खराबी आ गई और बस अनियंत्रित होने लगी, ऐसे में बस को रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन बस रेलिंग से टकरा गई। गनीमत रही कि बस खाई में नहीं गिरी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।