शिमला : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा तथा केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा सेवाएं व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर रविवार को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। अपने दौरे के दौरान भाजपा के दोनों नेता भारी वर्षा के कारण आई आपदा से प्रभावित सिरमौर, शिमला एवं बिलासपुर जिलों का दौरा करेंगे तथा प्रभावित लोगों से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट करेंगे। वे इन स्थानों पर चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा भी लेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने बताया कि जेपी नड्डा एवं अनुराग ठाकुर सबसे पहले प्रात: 9 बजे सिरमौर जिला के पांवटा साहिब पहुंचेंगे। यहां पहुंचकर वह आपदा से प्रभावित क्षेत्र सिरमौरी ताल एवं कच्ची ढांग पहुंचेंगे, जहां बादल फटने से भारी नुक्सान हुआ है। वे आपदा के शिकार हुए 5 लोगों के परिजनों से भी मिलेंगे।
इसके बाद नड्डा व अनुराग सुबह 11.20 बजे शिमला के शिव बावड़ी (समरहिल) पहुंचेंगे तथा भारी वर्षा से तबाह हुए प्राचीन शिव मंदिर स्थल का जायजा लेंगे। इस हादसे में अब तक 16 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। इसके पश्चात वे कृष्णानगर क्षेत्र में क्षतिग्रस्त हुए मकानों का अवलोकन करेंगे तथा दोपहर 1 बजे होटल पीटरहॉफ में राहत एवं बचाव कार्यों को लेकर स्थानीय प्रशासन के साथ चर्चा करेंगे। इस बैठक के बाद सवा 3 बजे वे सर्किट हाऊस बिलासपुर पहुंचेंगे, जहां वे आपदा से प्रभावित लोगों से मिलेंगे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।