
भोरंज : लोक निर्माण विभाग के उपमंडल भोरंज के अंतर्गत दसमल-कोट कंगरी सड़क के मुरम्मत कार्य को सुचारू रूप से पूरा करवाने के लिए इस सड़क को यातायात के लिए 30 अगस्त तक बंद कर दिया गया है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए भोरंज के एसडीएम संजय स्वरूप ने बताया कि मुरम्मत कार्य के चलते दसमल-कोट कंगरी सड़क पर वाहनों की आवाजाही 30 अगस्त तक बंद की गई है। इस अवधि के दौरान क्षेत्र के वाहन चालक ऊना-मंडी एक्सप्रैस हाईवे या लदरौर-हटवाड़-जाहू मार्ग से आवाजाही कर सकते हैं। उन्होंने क्षेत्र के वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।