हमीरपुर : बिलासपुर के लुहणू मैदान में 3 से 9 सितम्बर तक आयोजित थल सेना अग्निवीर भर्ती रैली की फाइनल मैरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि भर्ती रैली का परिणाम वैबसाइट joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया गया है। भर्ती में सफल हुए उम्मीदवारों को दस्तावेजों की जांच के लिए 5 अक्तूबर को सुबह 9 बजे सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर में रिपोर्ट करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के दूरभाष नंबर 01972-222214 पर संपर्क किया सकता है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।