रिकांगपिओ : जिला किन्नौर के राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर शनिवार देर शाम को चौरा के पास एक टिप्पर के गहरी खाई में गिर जाने से 2 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अजीत (18) पुत्र जीहर लाल निवासी नेपाल तथा चालक कमल (26) पुत्र दुर्गा दास निवासी नेपाल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम चालक कमल टिप्पर (एचपी 6ए-8032) में अन्य युवक अजीत के साथ रामपुर से रिकांगपिओ की तरफ आ रहा था कि किन्नौर के प्रवेशद्वार चौरा के निकट वह टिप्पर से नियंत्रण खो बैठा, जिससे वाहन सड़क मार्ग से गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में चालक कमल व युवक अजीत की मौके पर ही मौत हो गई।
शनिवार देर शाम हादसा होने के कारण किसी को भी इसका पता नहीं चल पाया तथा पुलिस थाना भावानगर में हादसे की सूचना रविवार सुबह लगभग 6 बजे मिली, जिस पर डीएसपी भावानगर, थाना प्रभारी जगदीश कुमार व एसआई अजय पुलिस टीम व होमगार्ड की क्यूआरटी टीम सहित मौके पर पहुंचे व 150 मीटर गहरी खाई में पड़े दोनों शवों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम निचार विमला भी मौके पर पहुंचीं व प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपए की फौरी राहत राशि प्रदान की गई।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।