बड़ा देव कमरूनाग की तीनों टोलियों के फैसले को न मानते हुए गुरुवार को जनता ने नए गूर देवी सिंह को कमान सौंप दी है। जनता के फैसले के आगे वर्तमान गूर गुरदेव को अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी और देव कमरूनाग की समाप्ति समेत सूरज पंखे को नए गूर देवी सिंह के सुपुर्द करना पड़ा। परते की लंबी जद्दोजहद के बीच आखिरकार देव नीति के अनुसार गुरदेव गूर पर जनता भारी पड़ गई। अब महरयार गांव के 65 वर्षीय देवी सिंह देव कमरूनाग के अगले गूर होंगे। देव कमरूनाग की तीनों टोलियों ने बुधवार को फैसला लिया था कि वर्तमान गूर गुरदेव कमरूनाग के गूर रहेंगे और वही देवता का सरानाहुली मेला लगाएंगे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।