मणिमहेश यात्रा पर निकला श्रद्धालुओं का 22 सदस्यीय दल लहौल स्पिती के डुल्ली नाले में फंस गया। दोपहर बाद ग्लेशियर पिघलने से अचानक डुल्ली नाले का जलस्तर बढ़ गया व श्रद्धालुओं को नाला पार करने का मौका भी नहीं मिल पाया ।
हालांकि इस सब में गनीमत यह रही कि मणिमहेश एडवेंचर एजेंसी की एक टीम नाले के नजदीक ही मौजूद थी। टीम के सदस्यों ने उफनते नाले से 22 श्रद्धालुओं को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।