शिमला में ध्वनि प्रदूषण करने पर 8 बाइकर्स के चालान, मोडिफाइड साइलैंसर जब्त
February 2nd, 2023 | Post by :- | 50 Views

शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बाइकों में मोडिफाइड साइलैंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले बाइकर्स पर शिमला पुलिस ने शिकंजा कसा है। पुलिस ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर नाका लगाकर 8 बाइकर्स के चालान किए हैं, वहीं मोडिफाइड साइलैंसर को भी जब्त किया है। इसके अतिरिक्त बाइकर्स को चेतावनी भी दी है कि यदि दूसरी बार मोडिफाइड साइलैंसर के साथ पकड़े गए तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी और दोगुना चालान वसूलेगी।

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि मोडिफाइड साइलैंसर का इस्तेमाल करने वाले बाइकर्स पर शिमला पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। शिमला पुलिस ने बाइक में मोडिफाइड साइलैंसर के उपयोग को रोकने के लिए एक अभियान शुरू किया है ताकि ध्वनि प्रदूषण से बचा जा सके। इसी कड़ी में वीरवार को शिमला पुलिस ने 8 मोडिफाइड साइलैंसर का इस्तेमाल करने वाले बाइकर्स पर एमवी एक्ट के तहत चालान किए हैं और बाइकों से साइलैंसरों को हटाने के बाद छोड़ा गया है। ये भी निर्देश दिए गए कि यदि उपरोक्त बाइक मालिक भविष्य में अपराध दोहराता है तो जुर्माना राशि दोगुनी हो जाएगी।

युवा बाइकर्स फैला रहे ध्वनि प्रदूषण
शिमला पुलिस को पिछले कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं कि शिमला शहर में कुछ युवा बाइकर्स बाइकों में मोडिफाइड साइलैंसर लगाकर शहर व आसपास के क्षेत्रों में राइड करते हैं। इन साइलैंसरों की इतनी अधिक आवाज होती है कि जब भी सड़क मार्ग से गुजरते हैं तो ध्वनि प्रदूषण होता है, वहीं लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस पर पुलिस ने यह अभियान शुरू किया है। पुलिस का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।