शिमला : हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर मिनस के पास कार हादसे का शिकार हो गई है। गाड़ी में सवार 4 युवकों की मौत हो गई है। हादसे में मारे गए सभी युवक चौपाल नेरवा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान संदीप (34), अमरजीत (36) निवासी चौपाल व प्रवीण (28) और मोहित (28) निवासी नेरवा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गाड़ी अनियंत्रित होकर टौंस नदी में जा गिरी। कार में सवार सभी युवक नेरवा से देहरादून जा रहे थे लेकिन गाड़ी अनियंत्रित होकर अचानक नदी में जा गिरी, जिससे यह हादसा हो गया। पुलिस हादसे की आगामी जांच कर रही है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।