चंबा : चंबा के गांव को जम्मू-कश्मीर द्वारा कब्जे में लेने को लेकर हिमाचल सरकार केंद्र के सामने इस मामले को उठाएगी। जम्मू कश्मीर सरकार इस संबंध में रुचि नहीं दिखा रही है, जिसके कारण यह मामला अटका हुआ है।
टेंट आदि से लेकर पुलिस चौकी तक बनाई गई
2016 में चंबा के उपमंडल सलूणी के लंगरी सीमांत क्षेत्र पधरी को डोडा जिले ने अपने कब्जे में किया हुआ है और यहां पर टेंट आदि से लेकर पुलिस चौकी तक बनाई गई है।
16 हज़ार बीघा जमीन को कब्जे में लिया
यह बात राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने डलहौजी के विधायक डी एस ठाकुर द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में कही। पहली बार 2016 में इस बात का पता लगा था कि चंबा की सलूणी उपमंडल के तहत जमीन को डोडा जिला के तहत कब्जे में लिया गया है। बता दें कि इस क्षेत्र की करीब 16 हज़ार बीघा जमीन को कब्जे में लिया हुआ है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।